द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के सहरसा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। मामला जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का है। प्रेमी युवक पूर्व वार्ड सदस्य भी है और दोनों प्रेमी और प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे, लेकिन लड़की की शादी 12 साल पहले किसी दूसरे युवक से हो गई थी। जिससे उसे तीन बच्चे हैं।
शादी के बाद भी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच बातचीत जारी रही। प्रेमी युवक की भी शादी हो चुकी थी और उसको भी दो बच्चे हैं। पति का कहना है कि मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। इसी बीच बीते 16 दिसंबर को सोमवार की रात दोनों को महिला के पति ने अपने ही घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद दोनों की पिटाई कर दी गई। फिर पति और ग्रामीणों ने मिलकर उसी दरवाजे पर सिंदूरदान करवाकर उसकी शादी करा दी। साथ ही जोड़े को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने भी करवायी शादी:
उसके बाद बैजनाथपुर पुलिस ने भी हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी। बैजनाथपुर थाना में पूछताछ के बाद महिला ने प्रेमी के साथ रहने की सहमति जताई। उसके बाद दोनों को सहमति पत्र भरवाने के बाद प्रेमी के साथ भेज दिया गया है।